Edited By Jyoti M, Updated: 16 Feb, 2025 11:10 AM
![western disturbance likely to become active from february 18](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_09_450339105rain-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार सुबह बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मौसम ने जोरदार करवट ली। रोहतांग, नारकंडा और अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार सुबह बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मौसम ने जोरदार करवट ली। रोहतांग, नारकंडा और अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे। इसके परिणामस्वरूप अटल टनल रोहतांग से बसों की आवाजाही रोक दी गई है, जबकि जलोड़ी दर्रा भी ठप हो गया है। शनिवार सुबह नारकंडा में नेशनल हाईवे-5 कुछ देर के लिए बाधित रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
हालांकि, दिन के समय प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली, जिससे राहत मिली। रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।
वहीं, 18 फरवरी की रात से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
ताजा बर्फबारी के कारण कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में शीतलहर बढ़ गई है। रोहतांग में करीब 10 सेंटीमीटर, अटल टनल और जलोड़ी दर्रा में 2-3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिमला में शनिवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहा। प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में भी मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना पड़ सकता है, खासकर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद।