Shimla: प्रदेश में पायलट आधार पर स्थापित होगा सौर ऊर्जा से चलने वाला माइक्रो कोल्ड स्टोर

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Feb, 2025 06:03 PM

shimla solar energy micro cold store

हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा से चलने वाला माइक्रो कोल्ड स्टोर स्थापित किया जाएगा। यह स्टोर पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर जिला कुल्लू के बजौरा में स्थापित किया जा रहा है।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा से चलने वाला माइक्रो कोल्ड स्टोर स्थापित किया जाएगा। यह स्टोर पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर जिला कुल्लू के बजौरा में स्थापित किया जा रहा है। इसकी क्षमता 5 मीट्रिक टन होगी। करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस कोल्ड स्टोर में प्रदेश सरकार 25 फीसदी राशि तथा शेष 75 फीसदी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे राज्य के अन्य स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा इस प्रोजैक्ट के सफल होने के बाद बागवान विशेषकर बड़े बागवान व दो या इससे अधिक बागवान मिलकर अपने बगीचों में कोल्ड स्टोर स्थापित कर पाएंगे। बजौरा में कोल्ड स्टोर बनाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने हिमाचल प्रदेश नर्सरी मैनेजमैंट सोसायटी के साथ समझौता किया है तथा जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। हिमाचल प्रदेश एक फल राज्य है। यहां पर सेब के अलावा आम, संतरा, लीची, पलम, नाशपाती आदि फलों का उत्पादन होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!