Edited By Kuldeep, Updated: 15 Dec, 2024 06:56 PM
एलडीआर परीक्षा में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले एसएमसी शिक्षक को प्राथमिकता मिलेगी। एलडीआर परीक्षा के लिए वरिष्ठता के आधार पर एसएमसी शिक्षकों का चयन होगा।
शिमला (ब्यूरो): एलडीआर परीक्षा में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले एसएमसी शिक्षक को प्राथमिकता मिलेगी। एलडीआर परीक्षा के लिए वरिष्ठता के आधार पर एसएमसी शिक्षकों का चयन होगा। 100 अंकों की यह परीक्षा होगी, जिसे पास करना अनिवार्य होगा। इसमें पास अंक 33 से 35 के बीच तय किए जा सकते हैं। वही शिक्षक परीक्षा दे पाएंगे, जो शैक्षणिक योग्यता पूरी करेंगे। शिक्षकों का बीएड और टैट पास होना अनिवार्य होगा। हालांकि राज्य चयन आयोग से भरे जाने वाले शिक्षकों के 2800 पदों में एसएमसी को एलडीआर कोटा नहीं मिलेगा। आने वाले दिनों में होने वाली भर्ती में सरकार उन्हें मौका देगी।
इस भर्ती में उन्हें 5 प्रतिशत कोटा दिया जाएगा। बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। इस भर्ती के लिए विभाग ने आर. एंड पी. रूल्ज बना दिए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से यह परीक्षा करवाई जा सकती है। 2000 से अधिक एसएमसी शिक्षक इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार इन शिक्षकों को इस भर्ती में शामिल नहीं किया जा रहा है। गौर हो कि एडीआर परीक्षा पास करने के बाद एसएमसी शिक्षकों को अनुबंध पर लाया जाएगा। इसके बाद अनुबंध कार्यकाल पूरा करने पर यह शिक्षक नियमित हो पाएंगे।