Edited By Jyoti M, Updated: 06 Oct, 2024 10:04 AM
दुकान बंद करके अपने घर को जा रहे एक दुकानदार की राह ताक रहे एक शख्स से पहले उसे मां बहन की गालियां दीं और बाद में दुकानदार के सिर पर ठोस वस्तु से प्रहार करके उसे चोटिल करके फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज करवाया...
हिमाचल डेस्क (संतोष): दुकान बंद करके अपने घर को जा रहे एक दुकानदार की राह ताक रहे एक शख्स से पहले उसे मां बहन की गालियां दीं और बाद में दुकानदार के सिर पर ठोस वस्तु से प्रहार करके उसे चोटिल करके फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (58) पुत्र राम लाल निवासी सानन निवास देवनगर कसुम्पटी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था तो जब वह रात्रि के समय लक्ष्मी नारायण मंदिर से कसुम्पटी पुलिस चौकी की ओर जा रहा था तो वहां सोहन लाल पहले से ही खड़ा था और उसने आते ही उसके सामने आकर रास्ता रोकते हुए उसे मां-बहन की गालियां देने लगा।
जब उसने उससे पूछा कि वह गाली क्यों दे रहा है तो उसने अपने हाथ के पिछले हिस्से में पकड़ी किसी कठोर वस्तु से उसके सिर पर प्रहार किया। इसके बाद सोहन लाल उसे मारने के बाद वहां से पुलिस स्टेशन की ओर भाग गया। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 126 (2), 115 (2), 352 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here