Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jul, 2025 08:44 PM

खराब मौसम के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद किए जाने की स्थिति में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल आना होगा।
शिमला (अभिषेक): खराब मौसम के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद किए जाने की स्थिति में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल आना होगा। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल आने से छूट नहीं दी जाएगी। इसे लेकर शिक्षा सचिव की ओर आदेश जारी हुए हैं। आदेशों के अनुसार स्कूल आने पर शिक्षकों व कर्मचारियों को मिड-डे मील से संबंधित लंबित कार्य पूर करने होंगे।
इसके अलावा लैसन प्लान तैयार करने, रचनात्मक व योगात्मक मूल्यांकन की तैयारी करने, एसएमसी से संबंधित कोई भी लंबित कार्य करने, समग्र शिक्षा एवं डाईट द्वारा दिया गया असाइनमैंट पूरा करने के अलावा शिक्षकों को इन दिनों मेें स्कूल से ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए कहा जा सकता है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन द्वारा अपेक्षित रिपोर्ट कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करना, पीएमआईएस पोर्टल व यूडीआईएसई पोर्टल पर एंट्री करने का कार्य किया जा सकता है। बुधवार को इन आदेशों की कॉपी जिलाधीशों व स्कूल शिक्षा निदेशक को भेजी गई।