Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2026 04:30 PM

बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए साल की शुरूआत में ही एक शानदार अवसर आया है।
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए साल की शुरूआत में ही एक शानदार अवसर आया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड बिलासपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दस्तक देने जा रही है। कंपनी द्वारा यहां एक विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जो निजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
200 अभ्यर्थियों का होगा चयन, गुजरात प्लांट में मिलेगी नियुक्ति
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर ओंकार सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी अपने गुजरात प्लांट के लिए मैनपावर की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आगामी 12 जनवरी को संस्थान परिसर में ही कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। कंपनी को कुल 200 कुशल युवाओं की आवश्यकता है, जिनका चयन तत्काल प्रभाव से 12 महीने की अवधि के लिए किया जाएगा।
जानिए योग्यता और शर्तें
इस कैंपस इंटरव्यू में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कंपनी ने कुछ कड़े मापदंड तय किए हैं। प्रधानाचार्य के अनुसार इंटरव्यू में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत और आईटीआई में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी का आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष 2020 से 2025 के बीच का होना चाहिए।
इन टैक्निकल ट्रेड्स के युवाओं को मिलेगा मौका
मारुति सुजुकी ने लगभग सभी प्रमुख टेैक्निकल ट्रेड्स के लिए दरवाजे खोले हैं। 12 जनवरी को होने वाले इस इंटरव्यू में फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमवी), टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रीशियन, वैल्डर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई मेकर तथा शीट मैटल ट्रेड से आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं।
साथ लाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इंटरव्यू के दिन समय से संस्थान में पहुंचें। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र , उन प्रमाण पत्रों की 2-2 फोटोकॉपी सैट, हाल ही में खिंचवाए गए पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। बिना दस्तावेजों के इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।