Edited By Vijay, Updated: 02 Jan, 2026 11:28 PM

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। इसके बाद आयोग की वैबसाइट से आवेदन करने के लिए लिंक को हटा दिया जाएगा।
स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट के लिए विषय भी तय कर लिए गए हैं। इसमें कुल 22 विषयों को शामिल किया गया है, जिसमें कैमिकल साइंसिज, अंग्रेजी, लाइफ साइंसिज, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गणितीय विज्ञान, संगीत, भौतिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, समाज शास्त्र, संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, मनोविज्ञान, शिक्षा व पर्यावरण विज्ञान शामिल हैं।
स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट का पाठ्यक्रम यूजीसी, सीएसआईआर के अनुरूप होगा, जिसे उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कालेजों में सहायक प्रोफैसर के पदों पर भर्ती के पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। आयोग के सदस्य सचिव (सैट) भुतेश्वर राम चौहान ने बताया कि उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर तय तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।