रोजगार का सुनहरा मौका! 10वीं पास युवाओं के लिए 150 पदों पर निकली भर्ती, 5 से 9 जनवरी तक होंगे इंटरव्यू

Edited By Vijay, Updated: 02 Jan, 2026 04:49 PM

interview for security guard and supervisor

अगर आप रोजगार की तलाश में हैं और कम से कम 10वीं पास हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। नए साल की शुरूआत में कांगड़ा जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है।

धर्मशाला (ब्यूराे): अगर आप रोजगार की तलाश में हैं और कम से कम 10वीं पास हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। नए साल की शुरूआत में कांगड़ा जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने 150 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 150 पदों को भरा जाना प्रस्तावित है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उससे अधिक रखी गई है। आवेदक की आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 14000 से लेकर 24000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार 5 जनवरी काे उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी, 6 जनवरी काे उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां, 7 जनवरी काे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय फतेहपुर, 8 जनवरी काे उप रोजगार कार्यालय लम्बगांव व 9 जनवरी काे उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी काे अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचली बोनाफाइड (रिहायशी प्रमाण पत्र), मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और यदि कोई अनुभव प्रमाण पत्र हो, तो उसे अवश्य लाना हाेगा। साक्षात्कार में भाग लेने से पहले सभी इच्छुक आवेदकों को विभागीय पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आवेदन करना होगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में हिस्सा ले सकेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!