Shimla: एचपीएफएस असिस्टैंट कंजर्वेटर ऑफ फोरैस्ट की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी, 23 फरवरी से 1 मार्च तक होंगे एग्जाम

Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 03:54 PM

schedule released for hpfs assistant conservator of forests main exam

हिमाचल प्रदेश फोरैस्ट सर्विस (एचपीएफएस) असिस्टैंट कंजर्वेटर ऑफ फोरैस्ट की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी।

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश फोरैस्ट सर्विस (एचपीएफएस) असिस्टैंट कंजर्वेटर ऑफ फोरैस्ट की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा हॉल में होगी। लोक सेवा आयोग ने वीरवार को इस परीक्षा का विस्तृत शैड्यूल जारी किया है।

शैड्यूल के अनुसार 23 फरवरी को जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। 24 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और हिन्दी का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके अलावा 25 फरवरी को पर्यावरण विज्ञान, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, सांख्यिकी, सिविल इंजीनियरिंग के पेपर होंगे, जबकि 26 फरवरी को कृषि, कम्प्यूटर एप्लीकेशंस/कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, वैटर्नरी साइंस व जूलॉजी, 27 फरवरी को बॉटनी, जियोलॉजी, फिजिक्स, 28 फरवरी को कैमिस्ट्री, फोरैस्ट्री, हॉर्टिकल्चर और 1 मार्च को गणित का पेपर होगा। यह सभी पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे।

आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड व संबंधित सूचना शीघ्र आयोग की वैबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!