Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 06:08 PM
प्रदेश के स्कूलों में 10 जनवरी तक वार्षिक समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। ऐसे में जो स्कूल अभी तक वार्षिक समारोह नहीं करवा पाएं हैं, उन्हें विभाग की ओर से अतिरिक्त समय दिया गया है।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों में 10 जनवरी तक वार्षिक समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। ऐसे में जो स्कूल अभी तक वार्षिक समारोह नहीं करवा पाएं हैं, उन्हें विभाग की ओर से अतिरिक्त समय दिया गया है। हालांकि विभाग ने स्कूलों को पहले 31 दिसम्बर तक उक्त समारोह करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के चलते सात दिन के राजकीय शोक के कारण कई स्कूल इन समारोह का आयोजन नहीं कर पाए।
ऐसे में विभाग की ओर से स्कूलों को यह छूट दी गई है। हालांकि इस दौरान विंटर वैकेशन स्कूलों में छुट्टियां हैं और समर वैकेशन स्कूलों में 11 से छुट्टियां हो रही हैं। ऐसे में यह स्कूल 10 जनवरी तक वार्षिक समारोह का आयोजन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।