Edited By Kuldeep, Updated: 21 Oct, 2024 04:19 PM
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली इस शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति लागू कर रहा है।
शिमला (प्रीति): दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली इस शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति लागू कर रहा है। ऐेसे में दिव्यांग छात्रों को संबंधित छात्रवृत्ति के लिए अब पोर्टल पर आवेदन करना होगा। छात्र 31 अक्तूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। भारत सरकार ने केंद्रीय प्री-मैट्रिक योजनाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन प्राप्त करने की समय सीमा को भी बढ़ाया है। हालांकि पहले यह अवधि 15 अक्तूबर तक रखी गई थी लेकिन अभी तक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के आवेदन नहीं आए हैं। ऐसे में विभाग ने इस अवधि को बढ़ाया है और इसे 31 अक्तूबर तक किया है।
इसका नया शैड्यूल भी जारी किया गया है। इसके तहत आईएनओ लेवल की पहली वैरीफिकेशन 15 नवम्बर तक होगी। पहले इसे 31 अक्तूबर तक किया जाना था। इसके अलावा सैकेंड लेवल की वैरीफिकेशन डीएनओ व एसएनओ लेवल की वैरीफिकेशन 30 नवम्बर तक की जाएगी। पहले इसकी तारीख 15 नवम्बर रखी गई थी जिसमें बदलाव किया गया है। इस बारे केंद्र की ओर से विभाग को पत्र भेजा गया है जिसके बाद विभाग की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों, स्कूलों और कॉलेजों के प्रमुखों को आदेश जारी किए गए हैं।