Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2024 11:39 AM
लगभग 2 माह से सूखे की मार झेल रहे किसानों एवं बागवानों के चेहरे उस समय चहक उठे जब गत रात मौसम ने करवट बदली व रात को बर्फबारी देखी। सुबह जब लोगों ने बाहर बर्फ का नजारा देखा तो वे खुशी से झूम उठे।
रोहडू, (कुठियाला): लगभग 2 माह से सूखे की मार झेल रहे किसानों एवं बागवानों के चेहरे उस समय चहक उठे जब गत रात मौसम ने करवट बदली व रात को बर्फबारी देखी। सुबह जब लोगों ने बाहर बर्फ का नजारा देखा तो वे खुशी से झूम उठे। ऊंचाई वाली चोटियां सफेद चादर से ढक गई हैं तथा निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहे।
वहीं चांशल घाटी पर हुई भारी बर्फबारी के चलते रोहडू- डोडरा क्वार सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है जबकि अन्य मार्गों पर अभी तक यातायात सामान्य बना हुआ है। उपमंडल क्षेत्र में हुई इस पहली बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। देर शाम रोहड़ू में मौसम पूरी तरह खराब बना रहा तथा शाम को हल्की बारिश होती रही।