Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jun, 2025 05:23 PM
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी ने प्रदेश भर में 422 स्टेज कैरिज रूटों को सरैंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरैंडर किए गए घाटे वाले इन रूटों को निजी बस ऑप्रेटरों को आबंटित करना चाहती है।
शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी ने प्रदेश भर में 422 स्टेज कैरिज रूटों को सरैंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरैंडर किए गए घाटे वाले इन रूटों को निजी बस ऑप्रेटरों को आबंटित करना चाहती है। अजय राणा ने यहां जारी बयान में कहा कि सरैंडर किए रूटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले निजी बस ऑप्रेटरों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एचआरटीसी के घाटे वाले रूट निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को देना खिलवाड़ करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि घाटे वाले यह रूट बिना किस्त एवं बिना टैक्स दिए भी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में केवल धोखा ही धोखा है। सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ महिलाओं, कृषि एवं बागवानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक ही संकल्प जन सेवा था, लेकिन कांग्रेस राज में यह स्वप्न बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल झूठ बोलकर हिमाचल की भोली-भाली जनता को गुमराह करने के साथ ठगने का काम कर रही है।