Bilaspur: पुलिस ने 2 मामलों में चिट्टा पकड़ा, 4 युवक व एक युवती गिरफ्तार

Edited By Rahul Singh, Updated: 29 Aug, 2024 02:48 PM

shimla police caught chitta in 2 cases

बिलासपुर नगर के समीप वैटर्नरी चौक के पास पुलिस ने नाके के दौरान बुधवार सुबह करीब 7 बजे 3 युवकों व एक युवती से 30.52 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है। सदर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ए. एस.पी. शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस ने...

बिलासपुर,(राम सिंह): बिलासपुर नगर के समीप वैटर्नरी चौक के पास पुलिस ने नाके के दौरान बुधवार सुबह करीब 7 बजे 3 युवकों व एक युवती से 30.52 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है। सदर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ए. एस.पी. शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस ने असामाजिक तत्वों और चिट्टा के तस्करों के विरुद्ध जोरदार अभियान चला रखा है।

5 आज बुधवार सुबह जब सदर थाना प्रभारी व पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वैटर्नरी चौक पर नाकाबंदी करके वाहनों की बैंकिंग की जा रही थी तो एक सलैरिओ कार (नंबर एच.पी. 23 डी 8381) को चैकिंग के लिए रोका जिसमें 3 युवक प्रशान्त धर्माणी पुत्र सुरेश कुमार धर्माणी निवासी गांव करगोड़ा डाकघर मझेडवां तहसील घुमारवी, अंकित चंदेल पुत्र अत्तर सिंह निवासी गांव बड्डू डाकघर मझेडवां तहसील घुमारवी, अश्विनी कुमार पुत्र विशनदास निवासी गांव बड्डू, डाकखाना बाड़ी मझेडवां तहसील घुमारवीं और एक युवती शीतल पुत्री राजेश कुमार निवासी ड्यारा सैक्टर बिलासपुर सवार थे, जो पुलिस को देख कर घबरा गए।

शिव चौधरी ने बताया कि कार की चैकिंग के समय प्रशान्त धर्माणी ने एक काले रंग के लिफाफे को अपने पैर से दबा कर छुपाने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की होशयारी से उसे ऐसा करने में सफलता नहीं मिली। जब इस लिफाफे की पुलिस ने छानबीन की तो उसमें कुल 30.52 ग्राम चिट्टा पाया गया जबकि 24,500 रुपए नकद और कुछ फोइल पेपर बरामद किए। उन्होंने कहा कि जब पुलिस टीम ने कार की गहनता से चैकिंग की तो उसमें 10-10 रुपए के जले हुए 4 नोट और लड़की शीतल के पर्स से एक छोटा इलैक्ट्रॉनिक तराजू पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और इन पर संबन्धित धाराओं के अधीन एफ. आई. आर. दर्ज करके छानबीन जारी है। शिव चौधरी ने कहा कि इन सभी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा । 

चिट्टे संग कुल्लू निवासी धरा 

शिव चौधरी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने पुलिस उप निरीक्षक प्राक्रम सिंह के नेतृत्व में मंडी-भराड़ी में फोरलेन सडक पर चैकिंग के दौरान जब गाड़ी अल्टो के 10 (नंबर टी.ओ. 24 एच.पी. - 8513) को रोका और उसे चैक किया तो उसके डैश बोर्ड से 28.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि गाड़ी के चालक जगदीश चंद पुत्र तेजराम निवासी नांगचा डाकखाना बंदरोल तहसील सदर, जिला कुल्लू कोएन.डी.पी.एस. एक्ट की संबन्धित धाराओं के अधीन मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!