Bilaspur: चिट्टा योद्धा महिलाओं के समर्थन में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन, FIR रद्द करने की उठाई मांग

Edited By Vijay, Updated: 30 Dec, 2025 06:48 PM

bjp protest in support of the women fighting against heroin

बिलासपुर के लघट गांव में चिट्टा नशे की रोकथाम के लिए पहरा देने में लगी महिलाओं पर दर्ज हुई एफ.आई.आर. से गुस्साई भाजपा ने मंगलवार को बिलासपुर के मेन मार्कीट में धरना प्रदर्शन किया व रोष रैली निकाली।

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर के लघट गांव में चिट्टा नशे की रोकथाम के लिए पहरा देने में लगी महिलाओं पर दर्ज हुई एफ.आई.आर. से गुस्साई भाजपा ने मंगलवार को बिलासपुर के मेन मार्कीट में धरना प्रदर्शन किया व रोष रैली निकाली। धरना प्रदर्शन व रैली में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से शामिल हुए। उन्हें भाजपा ने तलवार भेंट कर सम्मानित किया। एफआईआर का दंश झेल रही लघट गांव की चिट्टा योद्धा महिलाओं पिंकी शर्मा, कंचन कुमारी व सुमन को भी मंच से हिमाचली टोपी, शाल व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। इन चिट्टा योद्धा महिलाओं ने इस तलवार को म्यान से निकाल कर हवा में लहरा कर चिट्टे के खिलाफ की इस लड़ाई में हार न मानने के इरादों का जोरदार इजहार किया।

एफआईआर रद्द नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन को करेगी तेज
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि इन महिलाओं पर चिट्टे के आरोपियों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को सरकार तुरंत रद्द करे। इस एफआईआर को दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को हटाया जाए, एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाने वाले नेता का नाम उजागर किया जाए व इन महिलाओं को सरकारी मंच से सम्मानित किया जाए। अन्यथा भाजपा इस आंदोलन को और तेज करेगी व इस मुद्दे को गांव-गांव, घर-घर लेकर जाएगी। 

भाजपा ने लगाया पुलिस की चिट्टा सरगनों के साथ सांठ-गांठ का आरोप
रैली के पश्चात भाजपा ने डीसी बिलासपुर राहुल कुमार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि बरमाणा पुलिस थाना में चिट्टा योद्धा महिलाओं पर एफआईआर दर्ज होना यह दर्शाता है कि वहां की पुलिस की चिट्टा सरगनों के साथ सांठ-गांठ है क्योंकि लघट गांव के मौके की वीडियो यह दर्शा रही है कि वहां चिट्टे के लेनदेन को लेकर कुछ युवक पहले से आपस में लड़ रहे थे जिसका वीडियो इन महिलाओं ने बनाया है। लिहाजा इन पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर विभागीय जांच बिठाई जाए।

प्रदर्शन में ये रहे माैजूद
इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक त्रिलोक जम्वाल, जीत राम कटवाल व रणधीर शर्मा सहित भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी, प्रदेश प्रवक्ता स्वतंत्र सांख्यान, प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर व पवन ठाकुर, भुवनेश्वरी लुंबा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!