Edited By Vijay, Updated: 07 Jan, 2026 02:55 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 3.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 3.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन मामलों में संलिप्त 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पहला मामला थाना बरमाणा के अंतर्गत पेश आया है। पुलिस टीम गत रात गश्त के दाैरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला छमाड़-धार टटोह के पास एक जीप को शक के आधार पर रोका गया। जीप में 2 युवक सवार थे। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उससे 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आराेपियाें के खिलाफ थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शिव कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है, जो धार टटोह (तहसील सदर) के निवासी हैं।
दूसरा मामला थाना शाहतलाई क्षेत्र का है। पुलिस ने मन्हण के पास नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 1.04 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टे काे कब्जे में लेकर थाना शाहतलाई में मामला दर्ज कर लिया है तथा तीनों आराेपियाें को हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों की पहचान रोहित जम्वाल, शुभम और निखिल ठाकुर के रूप में हुई है। ये तीनों ढलोह (तहसील घुमारवीं) के रहने वाले हैं।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने इन मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। संबंधित थानों की पुलिस द्वारा दोनों मामलों में आगामी जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।