Edited By Kuldeep, Updated: 14 Apr, 2025 10:10 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्गम पांगी घाटी के धनवास में 1 मैगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी।
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्गम पांगी घाटी के धनवास में 1 मैगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। इस परियोजना को लगभग 10.50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नवम्बर, 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस परियोजना के स्थापित होने से पांगी घाटी की सभी 19 पंचायतों को सर्दियों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि 2.2 हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस संयंत्र में 2,400 सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा।