विधानसभा: विपक्ष ने उठाए सवाल, सत्तापक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Mar, 2025 09:12 PM

shimla opposition question ruling party achievements

हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए जहां विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया, वहीं सत्तापक्ष के सदस्यों ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

शिमला (राक्टा): हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए जहां विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया, वहीं सत्तापक्ष के सदस्यों ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हिमाचल को बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा, लेकिन केंद्र की तरफ से प्रदेश को उसका हक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि न तो विपक्ष के साथी सरकार के साथ दिल्ली जाते हैं और न ही सांसद प्रदेश हित की बात दिल्ली में उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व की गलतियों में सुधार कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है और इस दिशा में आगे कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में शिक्षा का स्तर गिरा था, जबकि मौजूदा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस किया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कृषकों और पशुपालकों की आय बढ़ाने को प्रभावी कदम उठाए हैं।

विधायक डा. हंस राज ने कहा कि चुराह विधानसभा को स्पैशल विधानसभा क्षेत्र ट्रीट किया जाए। उन्होंने बिजली बोर्ड के डिवीजन को फिर से बहाल करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके हलके में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। उन्होंने कहा कि बरसात से उनके हलके में कई सडक़ों को नुक्सान पहुंचा है और कई जगह डंगे गिरे हैं। ऐसे में सरकार को चुराह हलके पर फोकस होकर कार्य करना चाहिए। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार को 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज और कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपए की देनदारियां विरासत में मिली थी। इसके साथ ही आपदा से भी प्रदेश को भारी नुक्सान हुआ लेकिन केंद्र से भी कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने हर प्रभावितों को राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नशा तस्करों पर नुकेल कस रही है और नशे को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम हो रहा है।

अभिभाषण में नहीं एक भी उपलब्धि
विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि अभिभाषण में सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं है। विधायक दीपराज ने कहा कि जब सी.एम. सुक्खू सत्ता में आए तो उन्होंने अच्छे शासन व प्रशासन की बात कही थी लेकिन आज सामाजिक सुरक्षा पैंशन नहीं मिल रही है। लोगों को अपने पैसे लगाकर सड़कें ठीक करनी पड़ रही हैं। अस्पतालों में लोगों को डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में कैसे हिमाचल आत्मनिर्भर बन रहा है।

जनता का भरोसा सरकार पर
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा वर्तमान सरकार पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम किया है। विधायक लोकेंद्र ने चर्चा में भाग लेते हुए अपने विस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का मामला उठाया। साथ ही कहा कि खराब बसों को रूट पर न भेजा जाए। विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि व्यवस्था परिर्वतन की दिशा में सरकार ने कई अहम कदम अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में उठाए हैं।

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!