Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 09:59 PM

रविवार को देशभर में आयोजित हुए नवोदय भर्ती एग्जाम में शिमला शहर में 40 नकलचियों को धर दबोचा है। इसमें 35 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
शिमला (संतोष): रविवार को देशभर में आयोजित हुए नवोदय भर्ती एग्जाम में शिमला शहर में 40 नकलचियों को धर दबोचा है। इसमें 35 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। शहर के 4 पुलिस थानों में ऐसे 5 मामले सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 की धारा 10,11 के तहत (अनुचित साधनों की रोकथाम) के दर्ज किए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती करना होता है।
यह परीक्षा अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाती है और रविवार को शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों में भी यह परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें छोटा शिमला थाना के तहत 2, सदर थाना, न्यू शिमला और ढली थाना के तहत 1-1 मामला दर्ज किया है। शहर के चैपसली स्कूल भराड़ी से 7, सैंट्रल स्कूल तिब्बतियन से 2, एडवर्ड स्कूल से 11, सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से 12 नकलची धरे हैं।