Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2024 09:45 PM
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर जनरल विंग के 200 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाएगा।
शिमला (ब्यूरो): स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर जनरल विंग के 200 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। इसे भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक चलेगी। उम्मीदवार आयोग की वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन 200 पदों में से 79 पद अनारक्षित हैं। इन पदों को आयोग ने विज्ञापित कर दिया है।