Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2025 09:08 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के पठानकोट के साथ सटी डमटाल पंचायत के माजरा गांव में जिंदा मवेशी को आवारा कुत्तों को नोचने के मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के पठानकोट के साथ सटी डमटाल पंचायत के माजरा गांव में जिंदा मवेशी को आवारा कुत्तों को नोचने के मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से इस संबंध में जिला उपायुक्त से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही लोक भवन (पहले राजभवन) ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में घटित इस घटना की पुलिस भी पड़ताल कर रही है।
आरोप है कि पठानकोट की रहने वाली एक महिला ने निजी तौर पर संस्था बनाई है, जिसने आवारा कुत्तों के लिए शैड बनाया है। यहां पर बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को एकत्र करके रखा गया है। महिला पर आरोप है कि इन कुत्तों को खाने के लिए जिंदा मवेशी परोसे जाते हैं। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण भी स्थानीय प्रशासन के ध्यान में इस मामले को ला चुके हैं, जिसको लेकर अब जाकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अब राज्य सरकार के साथ राजभवन ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। राज्य में यह अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है, जिसमें इतनी संवेदनहीनता देखने को मिली है, जब एक जिंदा पशु को आवारा कुत्तों का आहार बनाने के लिए छोड़ दिया जाता है।