Edited By Kuldeep, Updated: 08 Apr, 2025 07:56 PM

हिमाचल में अब तक 400 से अधिक शराब की दुकानों की नीलामी नहीं हुई। ऐसे में प्रदेश में बची हुए शराब की दुकानों की नीलामी बुधवार और वीरवार को होगी।
शिमला (राजेश): हिमाचल में अब तक 400 से अधिक शराब की दुकानों की नीलामी नहीं हुई। ऐसे में प्रदेश में बची हुए शराब की दुकानों की नीलामी बुधवार और वीरवार को होगी। राज्य में 400 से ज्यादा शराब की दुकानों के नीलामी अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि कर एवं आबकारी विभाग में 5 से 6 बार इनकी नीलामी की प्रक्रिया की थी। इससे पहले इनको यूनिट के आधार पर आबंटित किया जा रहा था।
अब हर दुकान का अलग-अलग से टैंडर होगा। इसकी नीलामी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि न्यूनतम आरक्षित मूल्य से भी कम राशि मिलने के कारण पहले नीलामी नहीं हो पाई थी। अब इसके लिए हर दुकान के लिए अलग से न्यूनतम आरक्षित मूल्य तय किया है। इससे ज्यादा बोली लगाने वालों को इन दुकानों का 2 दिन में आबंटन कर दिया जाएगा।