Edited By Kuldeep, Updated: 16 May, 2025 07:19 PM

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑप्रेशन सिंदूर द्वारा तय लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भाजपा द्वारा देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को भारतीय सेना के शौर्य व...
शिमला (हैडली): सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑप्रेशन सिंदूर द्वारा तय लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भाजपा द्वारा देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को भारतीय सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सफलता का अभिनंदन बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि सेना सदा ही हमारा गौरव रही है और जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब हमारी सेना ने भारत का मान बढ़ाने का काम किया है।
बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने बेकसूर नागरिकों की निर्मम हत्या कर भारत को चुनौती दी लेकिन ऑप्रेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
ऑप्रेशन सिंदूर हमारे नेतृत्व, भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य व पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सफलता का अभिनंदन करने का कार्यक्रम चला रही है, जिसमें जनता बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। भाजपा के तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है।