Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2024 04:23 PM
प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को भरने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। इसका रोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को भरने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। इसका रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान ब्लाइंड एंड लो विजन, डीप एंड हार्ड हियरिंग सहित कई वर्गों में इन पदों को भरा जाएगा। विभाग 17 दिसम्बर से इसकी काऊंसलिंग शुरू करने जा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में 17 से 19 दिसम्बर से तक यह काऊंसलिंग करवाई जाएगी। 17 दिसम्बर को जिला मंडी, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व कुल्लू के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकेंगे, जबकि 18 दिसम्बर को कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा व ऊना तथा 19 दिसम्बर को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग तय की गई है।
इस दौरान पात्र अभ्यर्थियों को संबंधित आवश्यक सभी दस्तावेजों के साथ निदेशालय आने को कहा गया है। भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत ही विभाग यह भर्ती करेगा। इसमें आवेदक ने बारहवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और ग्रैजुएशन व डीएलएड में आवेदक के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक टैट पास होना चाहिए। इस काऊंसलिंग में आवेदक को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने के को कहा है। इस दौरान विभाग बिलासपुर से 16, चम्बा से 15, हमीरपुर से 9, कांगड़ा से 28, किन्नौर से 1, कुल्लू से 10, मंडी से 37, शिमला से 20, सिरमौर से 23, सोलन से 20 व ऊना से जेबीटी के 8 पद भरने जा रहा है।