Edited By Kuldeep, Updated: 22 Mar, 2025 07:41 PM

हिमाचल के लगभग 35 से 40,000 निरक्षर आज यानी रविवार को साक्षर बनने के लिए परीक्षा देंगे। इसके लिए नजदीक के स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि इन्हें परीक्षा देने के लिए दूर न जाना पड़े।
शिमला (प्रीति): हिमाचल के लगभग 35 से 40,000 निरक्षर आज यानी रविवार को साक्षर बनने के लिए परीक्षा देंगे। इसके लिए नजदीक के स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि इन्हें परीक्षा देने के लिए दूर न जाना पड़े। यह परीक्षा हर जिले और ब्लॉक में ली जाएगी। इस परीक्षा में संबंधित स्कूल का जेबीटी इनविजीलेटर होगा और अधीक्षक का जिम्मा स्कूल के हैड टीचर को दिया गया है। परीक्षा सुबह 10 से सायं 5 बजे तक ली जाएगी। ऐसे में उक्त लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्कूल आकर पेपर दे सकेंगे। इस दौरान 50-50 नम्बर के 3 पेपर लिए जाएंगे, जिनमें रीडिंग, हिंदी और गणित विषय शामिल होंगे। हफ्ते बाद इस परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा। हालांकि पेपर उसी दिन चैक कर लिए जाएंगे।
उसके बाद शिक्षा मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट कंपाइल करके भेजी जाएगी और मंत्रालय द्वारा इस रिपोर्ट को नैशनल ओपन स्कूल को भेजा जाएगा। ओपन स्कूल से ही पास हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इससे पूर्व बीते वर्ष सितम्बर महीने में यह परीक्षा ली गई थी, जिसमें 15,000 लोगों को साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला था। हालांकि उल्लास योजना में इस वर्ष 90,000 निरक्षरों को साक्षर करने का टारगेट रखा है। उल्लास योजना के स्टेट को-ऑर्डीनेटर वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि 23 मार्च को यह परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने कहा है कि 17,000 वाॅलंटियर्स जिलों, ब्लॉक व कलस्टरों में 43,000 लोगों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन 35 से 40,000 निरक्षर ही इस परीक्षा में बैठेंगे।