Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jan, 2026 06:02 PM

नए साल में एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई इलैक्ट्रिक बसों में एक और बदलाव होने जा रहा है। अब नई इलैक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर चलेंगी, जिससे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा।
शिमला (राजेश): नए साल में एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई इलैक्ट्रिक बसों में एक और बदलाव होने जा रहा है। अब नई इलैक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर चलेंगी, जिससे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। वहीं आधे घंटे में ये बसें चार्ज हो जाएंगी। कंपनी ने बसों की चार्जिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है। इससे पहले कंपनी एक बार चार्ज पर 180 किलोमीटर तक चलने वाली बैटरी बसों में दे रही थी।
कंपनी के साथ हुए करार के तहत कंपनी ने निगम को 297 इलैक्ट्रिक बसें देनी हैं। करार के तहत इनमें से 50 प्रतिशत बसों की पहली सप्लाई 9 जनवरी तक देनी है और मार्च माह तक 100 प्रतिशत बसों की सप्लाई देनी है। लेकिन कंपनी ने बसों में बैटरी में क्षमता को बढ़ाने के लिए बसों की सप्लाई देने के लिए निगम प्रबंधन व सरकार से 4 माह का और समय मांगा है। हालांकि निगम प्रबंधन व सरकार ने यह समय अभी नहीं दिया है।
हैदराबाद से ट्रायल के लिए एक सप्ताह में पहुंचेगी इलैक्ट्रिक बस
हैदराबाद में कंपनी ने एचआरटीसी की नई इलैट्रिक बस ट्रायल के लिए तैयार कर दी है। वहीं हैदराबाद से शिमला के लिए एक ई.बस रवाना भी हो गई है। निगम प्रबंधन के अनुसार यह बस अगले सोमवार या मंगलवार को सोलन या शिमला पहुंचेगी। वहीं से बस का ट्रायल भी शुरू होगा और निगम प्रबंधन प्रदेश भर में बस का ट्रायल करेगी और बस की परफॉर्मैंस रिपोर्ट कंपनी को भेजेगी।
कंपनी 32 फास्ट चार्ज दे रही फ्री
कंपनी नई इलैक्ट्रिक बसों की बैटरी क्षमता बढ़ाने के लिए साथ में 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी फ्री दे रही है। इन चार्जिंग स्टेशनों की खास बात यह है कि ये आधे घंटे में ही बसों काे फुल चार्ज कर देंगे। इसके लिए कंपनी बसों के साथ 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन देगी। वहीं 12 चार्जिंग हिमाचल पहुंच गए हैं।
एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा का कहना है कि निगम के बेड़े में नई 297 ई-बसें शामिल होने जा रही हैं। बसों की डिलीवरी से पहले कंपनी बसों की बैटरी क्षमता भी बढ़ा रही है। पहले यह नई ई-बसें एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर चलनी थीं, लेकिन अब यह 220 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी। कंपनी ने बसों की डिलीवरी के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, लेकिन अभी कंपनी को अतिरिक्त समय नहीं दिया है। निर्धारित समय में बसों की डिलीवरी करने का कहा है।