Edited By Jyoti M, Updated: 03 Sep, 2024 10:08 AM
जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के सरांह बस स्टॉप में सोमवार सुबह एक एच.आर.टी.सी. बस बस स्टैंड में ही पलट कर साथ की निजी पार्किंग में जा गिरी। जानकारी के अनुसार हादसा करीब 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बस में चालक पवन कुमार व परिचालक धर्म प्रकाश सहित 6 यात्री...
शिमला, (ब्यूरो): जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के सरांह बस स्टॉप में सोमवार सुबह एक एच.आर.टी.सी. बस बस स्टैंड में ही पलट कर साथ की निजी पार्किंग में जा गिरी। जानकारी के अनुसार हादसा करीब 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बस में चालक पवन कुमार व परिचालक धर्म प्रकाश सहित 6 यात्री सवार थे, जिनमें 3 यात्रियों को चोटें आई हैं। नेरवा बस डिपो की यह बस सरांह से चौपाल आ रही थी लेकिन सरांह बस स्टॉप पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों में संतोष शर्मा पुत्र दिला राम ग्राम चिला डाक घर खगना, परिचालक धर्म प्रकाश पुत्र नारायण दत्त निवासी धामी शिमला व अनिल पुत्र सुंदर सिंह ग्राम व डाकघर जुब्बली तहसील कुपवी शामिल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद 2 घायलों को शिमला रैफर किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक एच.आर.टी.सी. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि परिचालक सहित 2 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी चौपाल हेम चंद वर्मा ने बताया कि तीनों घायलों को 2-2 हजार रुपए बतौर फौरी राहत प्रदान किए गए हैं।