Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 05:37 PM
राजधानी शिमला में एच.आर.टी.सी.-प्राइवेट बस चालक-परिचालकों के बीच बस टाइमिंग को लेकर विवाद नहीं थम रहे हैं।
शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में एच.आर.टी.सी.-प्राइवेट बस चालक-परिचालकों के बीच बस टाइमिंग को लेकर विवाद नहीं थम रहे हैं। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एच.आर.टी.सी चालक व प्राइवेट बस चालक-परिचालक आपस में बस टाइमिंग को लेकर उलझ गए। निगम के बस चालक अमित कुमार ने निजी बस चालक व परिचालक पर लक्कड़ बाजार में गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं। चालक ने कहा कि प्राइवेट बस चालक-परिचालक और ऑप्रेटरों द्वारा मनमाने तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।
दोनों पक्षों के बीच हुई इस लड़ाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। निगम चालक-परिचालकों का कहना है कि आए दिन परिवहन कर्मचारियों को प्राइवेट बस ऑप्र्रेटरों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और विभाग के उच्चाधिकारी और प्राइवेट बस के चालक परिचालकों के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं और असहाय चालक बेचारा वीडियो बनाने के सिवाय कुछ भी नहीं कर पा रहा है। निगम चालक-परिचालकों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों प्राइवेट बस चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर उनके ऊपर मुकद्दमा दर्ज किया जाए।
बिना समयसारिणी से चल रहीं एचआरटीसी बसें व टैंपो ट्रैवलर, इसलिए हुआ विवाद: यूनियन
उधर, शिमला सिटी निजी बस ऑप्रेटर्ज यूनियन ने कहा कि बस टाइमिंग को लेकर यह विवाद भी एचआरटीसी चालक-परिचालकों से पैदा हो रहे हैं। यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने कहा कि लक्कड़ बाजार में प्राइवेट बस के समय में एचआरटीसी के टैंपो ट्रैवलर चल रहे हैं।
ऐसे में यह विवाद हुआ। निगम की बसें व टैंपो ट्रैवलर बिना समयसारिणी से चल रहे हैं, जिससे प्राइवेट बस ऑप्रेटरों को नुक्सान हो रहा है और बसें खाली चल रही हैं। निगम की बसें बिना समयसारिणी के चल रही हैं, जिससे बसों को सवारियां नहीं मिल रही है। स्थिति यह है कि शाम को बसों में डीजल भी जेब से डालना पड़ रहा है। इस तरह के विवाद न हो, इसके लिए निगम को अपनी बसें व टैंपो ट्रैवलर आरटीओ से मिली समयसारिणी के अनुसार चलानी चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here