Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2024 09:24 AM
राजधानी में शहर के बीचोंबीच पुराने बस अड्डे के नीचे एक मकान में अचानक लगी आग से यहां घरेलू सामान जलकर राख हो गया है।
शिमला, (संतोष): राजधानी में शहर के बीचोंबीच पुराने बस अड्डे के नीचे एक मकान में अचानक लगी आग से यहां घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। आग नारायण भवन में लगी थी और आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र मालरोड की एक टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार मालरोड स्थित दमकल केंद्र को सूचना मिली कि पुराने बस अड्डे के नीचे नारायण भवन में आग लग गई है, तुरंत ही अग्रसर प्रशामक की अगुवाई में चार प्रशामक और एक चालक एक वाहन लेकर मौके को रवाना हुआ और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के बाद करीब एक घंटे बाद वहां से दमकल टीम लौटी, जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया। इस आग से दो बैड बॉक्स, दो गोदरेज की अलमारियां, एक कपबोर्ड, रजाई, गद्दे, एल.ई.डी., वाशिंग मशीन, अलमारी, कमरे के दो दरवाजे व दो खिड़कियां जलकर नष्ट हो गईं।