Edited By Jyoti M, Updated: 15 Dec, 2024 02:58 PM
शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर स्थित संकटमोचन मंदिर के पास 2 कारों के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान जहां टैक्सी (HP-01-A-3165) सड़क पर पलट गई....
हिमाचल डेस्क। शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर स्थित संकटमोचन मंदिर के पास 2 कारों के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान जहां टैक्सी (HP-01-A-3165) सड़क पर पलट गई, वहीं दिल्ली की नंबर की कार (DL-3CBM-3259) को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।
इस हादसे में टैक्सी चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दिल्ली नंबर की गाड़ी में सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार टैक्सी चालक अपनी गाड़ी से अचानक रास्ता बदलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच दिल्ली नंबर की कार ने टैक्सी को टक्कर मारी, जिससे टैक्सी सड़क पर पलट गई। इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं बालूगंज पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।