Edited By Kuldeep, Updated: 19 Feb, 2025 04:49 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की परीक्षाओं के लिए शिमला के आरकेएमवी में भी परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिया है। परीक्षा केंद्रों की सूची में हल्का बदलाव करते हुए, इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की परीक्षाओं के लिए शिमला के आरकेएमवी में भी परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिया है। परीक्षा केंद्रों की सूची में हल्का बदलाव करते हुए, इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। आरकेएमवी में 4 कालेज/संस्थानों को तलब किया है। इसके अलावा आगामी मार्च माह में होने वाले बीएड की परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है।
सूची के अनुसार परीक्षा केंद्र गुरुकुल भारती कालेज ऑफ एजुकेशन चांदपुर, शिवा कालेज ऑफ एजुकेशन, आदर्श कालेज ऑफ अमरपुर, चंबा मिलिनियम एजुकेशन सोसायटी सरस्वतीनगर, प्रियादर्शनी कालेज ऑफ एजुकेशन चुवाड़ी, हमीरपुर कालेज ऑफ एजुकेशन, शांति निकेतन कालेज ऑफ एजुकेशन हमीरपुर, नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन, विजय वल्लभ कालेज ऑफ एजुकेशन नादौन, आरसी कालेज ऑफ एजुकेशन धनोट, स्वामी विवेकानंद कालेज ऑफ एजुकेशन तरकवाड़ी, दीन दयाल उपाध्याय कालेज ऑफ एजुकेशन मैहरे, राज राजेश्वरी कालेज ऑफ एजुकेशन छोरब, त्रिशा कालेज ऑफ एजुकेशन, द्वारका दास मैमोरियल साई कालेज ऑफ एजुकेशन, केएलबी डीएवी कालेज फार गर्ल्ज पालमपुर, तारा कालेज ऑफ एजुकेशन, जनक राज महाजन बी.एड. कालेज, वैष्णो कालेज ऑफ एजुकेशन, राजकीय कालेज सुग भटोली, मिनरवा कालेज ऑफ एजुकेशन, क्षत्रिय कालेज ऑफ एजुकेशन कुरसैंन इंदौरा मेें बनाए गए हैं।
इसके अलावा कांता कालेज ऑफ एजुकेशन छलवाड़ा, ठाकुर कालेज ऑफ एजुकेशन ढलियारा, शरण कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमैन, गुरकड़ी, ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट ऑफ बैचलर एजुकेशन (गांव इच्छी) गग्गल, द्रोणाचार्च कालेज ऑफ एजुकेशन शाहपुर, राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला, ए-वन कालेज ऑफ एजुकेशन राजा-का-बाग, हिम इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन पौंडा, एचपीयू शिमला, लॉरिएट इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग शिमला, मॉडर्न एजुकेशन कालेज शिमला, एचपी कालेज ऑफ एजुकेशन, शांति आल्या इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, शिमला कालेज ऑफ एजुकेशन, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी, सर्वोपल्ली राधा-कृष्ण इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, बुशहर बीएड इंस्टीच्यूट, शिव शक्ति कालेज ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन राजगढ़, दून इंटरनैशनल कालेज ऑफ एजुकेशन पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ एजुकेशन कालाअंंब, बीकेडी कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमैन पांवटा साहिब, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन, एलएलआर एजुकेशनल ट्रस्ट, वैंकटेश्वर विद्यापीठ, आस्था कालेज ऑफ एजुकेशन, लक्ष्य इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन अर्की, हिमाचल कालेज ऑफ एजुकेशन नालागढ़ एट किशरपुरा, वैद्य शंकर लाल मैमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन, शांति कालेज ऑफ एजुकेशन, एसवीएसडी कालेज भटोली, जूपिटर कालेज ऑफ एजुकेशन, शिक्षा भारती बीएड कालेज, दौलतपुर चौक कालेज, वल्लभ कालेज मंडी व कुल्लू कालेज मेें भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।