Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2025 08:10 PM
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के आधार पर 71 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के आधार पर 71 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। अब पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 22 दिसम्बर से शुरू होंगे। साक्षात्कार लोक सेवा आयोग के शिमला कार्यालय में आयोजित होंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध होगी।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एचएएस की मुख्य परीक्षा 25 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी। इससे पूर्व प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से 668 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए थे और इनमें से 599 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठे थे। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अब 71 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इन उम्मीदवारों के रोल नंबर 29000259, 29000782, 29000863, 29001251, 29001544, 29001746, 29001885, 29002282, 29002714, 29003854, 29004413, 29004508, 29004970, 29004971, 29005106, 29005197, 29005219, 29005243, 29006785, 29007145, 29008524, 29009740, 29009832, 29010434, 29011130, 29011508, 29012067, 29013146, 29014520, 29014903, 29015523, 29016142, 29016223, 29016606, 29016642, 29017083, 29017089, 29017229, 29017545, 29017566, 29017671, 29018737, 29019288, 29020694, 29020860, 29021878, 29021931, 29022917, 29023560, 29023989, 29024151, 29024222, 29024385, 29024520, 29025567, 29025572, 29025635, 29025901, 29026552, 29027082, 29027186, 29027266, 29027305, 29028008, 29028318, 29029664, 29030046, 29030525, 29031337, 29032430, 29032480 हैं।
आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि पर्सनैलिटी टैस्ट (साक्षात्कार) 22 दिसम्बर से शुरू होंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वैबसाइट पर नजर बनाए रखें। उन्होंने बताया कि एचएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।