Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2025 08:29 PM

प्रदेश उच्च न्यायालय में आगामी वर्ष 2026 के दौरान 12 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक विंटर वैकेशन, जबकि 8 जून से 12 जून तक समर वैकेशन रहेगा।
शिमला (संतोष): प्रदेश उच्च न्यायालय में आगामी वर्ष 2026 के दौरान 12 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक विंटर वैकेशन, जबकि 8 जून से 12 जून तक समर वैकेशन रहेगा। विंटर और समर वैकेशन के दौरान रजिस्ट्री खुली रहेगी। प्रदेश उच्च न्यायालय में आगामी वर्ष छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। इसमें सभी रविवार और सभी द्वितीय शनिवार को अवकाश रहेगा।
इसके अलावा 26 जनवरी, 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद उल फित्तर, 26 मार्च को रामनवमी, 27 मार्च को हाईकोर्ट हॉलीडे, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 13 अप्रैल को हाईकोर्ट हॉलीडे, 14 अप्रैल को अम्बेदकर जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 27 मई को ईद उल जुहा, 26 जून को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 28 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 सितम्बर को जन्माष्टमी, 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 19 से 24 अक्तूबर तक दशहरा पर्व, 7 से 10 नवम्बर तक दीपोत्सव, 11 से 13 नवम्बर तक हाईकोर्ट हॉलीडे, 24 नवम्बर को गुरुनानक देव जयंती व 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।
इस दौरान 25 जनवरी को पूर्ण राजस्व दिवस, 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती रविवार को पड़ रही है। 28 फरवरी, 7 मार्च, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 मई, 20 जून, 22 अगस्त, 31 अक्तूबर, 28 नवम्बर को आने वाले शनिवार के दिन अदालत में वर्किंग डेज रहेंगे।