Edited By Kuldeep, Updated: 13 Aug, 2024 05:39 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला व संबद्धता प्राप्त निजी बीएड कालेजों की सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग शुरू हो गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला व संबद्धता प्राप्त निजी बीएड कालेजों की सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधी वैबसाइट पर बीएड की ऑनलाइन काऊंसलिंग के लिए लिंक उपलब्ध करवाया गया। अब पहले राऊंड की काऊंसलिंग के तहत उम्मीदवार 16 अगस्त को रात 12 बजे तक आवेदन करने की प्रक्रिया में ऑनलाइन शामिल होकर कालेजों की 5 प्रीफ्रैंसिज दर्ज करवा सकेंगे।
इसके बाद 20 अगस्त को उम्मीदवारों को आबंटित कालेजों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 21 व 22 अगस्त को उम्मीदवारों को दस्तावेजों की वैरीफिकेशन संबंधित कालेज में जाकर करवानी होगी और फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। इसके बाद 23 अगस्त को खाली सीटों का ब्यौरा जारी करने के साथ ही 24 से अगले राऊंड की काऊंसलिंग शुरू होगी। काऊंसलिंग शैड्यूल विश्वविद्यालय पहले ही जारी कर चुका है।
विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के चेयरमैन डा. चमन लाल बंगा ने बताया कि काऊंसलिंग प्रक्रिया के दृष्टिगत विश्वविद्यालय ने हैल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। तकनीकी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2831298 तथा 2833648 (कम्प्यूटर केंद्र, एचपीयू), पात्रता संबंधी व अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2833588 (प्रवेश प्रकोष्ठ, एचपीयू), 0177-2833630 (शिक्षा विभाग, एचपीयू) जारी किए हैं।
निजी बीएड कालेजों की 5650 सीटों के लिए काऊंसलिंग
एचपीयू से संबद्धता प्राप्त 52 निजी बीएड कालेजों की कुल 5650 सीटों के लिए इस बार काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। एनसीटीई के आदेशों के तहत निजी बीएड कालेजों को सीटें आबंटित की हैं और इसी के तहत काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।