Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2024 10:02 AM
जिला किन्नौर के अक्पा में एक लकड़ी के मकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि मकान में आग लगने से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु मकान के 6 कमरों के साथ कमरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है जिससे परिवार...
रिकांगपिओ, (रिपन): जिला किन्नौर के अक्पा में एक लकड़ी के मकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि मकान में आग लगने से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु मकान के 6 कमरों के साथ कमरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है जिससे परिवार को लाखों का आर्थिक नुक्सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:30 बजे अक्पा गांव के गोविंद सिंह के लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई तथा लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी।
मकान में आग लगने पर ग्रामीणों ने साथ मिलकर आग पर काबू पाना शुरू किया तथा इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में दी जिस पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर लगभग दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु लकड़ी का मकान होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जब तक अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया तब तक मकान के 6 कमरों के साथ उसमें रखा समान भी जलकर राख हो गया था।
क्षेत्र पटवारी जय प्रकाश ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा इस आगजनी से लगभग 25 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को राशन आदि देने के साथ-साथ उनके ठहरने की व्यवस्था भी कर दी गई है तथा मैनुअल के हिसाब से शीघ्र ही फौरी राहत प्रदान की जाएगी।