Shimla: होटल पैक, एडवांस बुकिंग के बिना पहुंच रहे पर्यटक झेल रहे परेशानी

Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2025 10:27 PM

shimla hotel advance booking tourists trouble

नए साल के स्वागत व बर्फबारी की संभावना को देखते हुए बढ़ी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश की ओर रुख किया है। रोजाना हजारों पर्यटक शिमला के अलावा धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, कसौली, चायल, कुफरी आदि पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।

शिमला (अभिषेक): नए साल के स्वागत व बर्फबारी की संभावना को देखते हुए बढ़ी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश की ओर रुख किया है। रोजाना हजारों पर्यटक शिमला के अलावा धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, कसौली, चायल, कुफरी आदि पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। स्थिति यह है कि होटलों या फिर होम स्टे व बैड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में एडवांस बुकिंग के बिना पहुंच रहे पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसम्बर से हिमाचल में मौसम करवट बदल सकता है और ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, ऐसे में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और अधिकतर होटल व अन्य पर्यटन इकाइयां पैक हो गई हैं।

शिमला के होटलों में ऑक्यूपैंसी भी 80 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। नए वर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रुख कर रहे कई पर्यटक बिना एडवांस बुकिंग के यहां पहुंच रहे हैं। इससे उन्हेंं काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और शिमला में भी पर्यटकों को होटलों या होम स्टे व बैड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में कमरे प्राप्त करने में काफी परेशानी हो रही है। शिमला शहर में स्थित होटल पैक हो गए हैं और कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण शिमला के समीप व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटलों, होम स्टे व बैड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में पर्यटकों को ठहराव करना पड़ा है। आगामी 30 व 31 दिसम्बर को पर्यटकों की आमद में और इजाफा होगा, ऐसे में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होटलों में विशेष प्रबंध किए हैं।

31 दिसम्बर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए वर्ष 2026 का स्वागत होटलों में डीजे नाइट-डाइन एंड डांस से होगा। कई निजी होटलों व रैस्तरां ने डीजे नाइट-डाइन एंड डांस की व्यवस्था की है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए विभिन्न स्पर्धाएं भी आयोजित होंगी। इसके लिए विभिन्न होटल प्रबंधनों ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजनों की तैयारियां कर ली हैं। होटलों में पर्यटकों के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्या को यादगार बनाने के लिए अपने चयनित होटलों में विशेष आयोजन होंगे। इसके अलावा कई निजी होटलों व रैस्तरां ने डीजे नाइट-डाइन एंड डांस की व्यवस्था की है।

क्रिसमस से लेकर अब तक शिमला पहुंचे सवा लाख वाहन, प्रतिदिन लग रहा जाम
क्रिसमस से लेकर अभी तक 1 लाख 15 हजार 215 वाहनों ने शिमला में प्रवेश किया है। इन वाहनों में अकेले बाहरी राज्यों से 63123 वाहन शिमला शहर में एंट्री कर चुके हैं। भारी संख्या में वाहनों के शहर में प्रवेश करने से प्रतिदिन जाम लग रहा है। इससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं। वाहनों के आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। नव वर्ष का जश्न मनाने व बर्फबारी को देखने की चाह को लेकर पर्यटकों का आगमन जारी है, जिससे शहर में हर रोज जाम भी लग रहा है।

विंटर कार्निवाल बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
नए साल के स्वागत को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित पहाड़ों की रानी शिमला भी तैयार है। यहां की ठंडक भरी फिजाओं के बीच नाच-गाकर नए साल का स्वागत करने को पर्यटक तैयार हैं। रिज मैदान पर चल रहा विंटर कार्निवाल भी पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिमला होटल्स एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.के. सेठ ने कहा कि यदि 31 दिसम्बर को बर्फबारी हुई तो होटलों में ऑक्यूपैंसी 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले
पर्यटकों की भीड़ को देख पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में पर्यटक शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के चलते शिमला के माल रोड, रिज मैदान, जाखू, कुफरी में पर्यटकों की खूब चहल-पहल देखने को मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!