Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jul, 2023 08:27 PM

प्रदेश सरकार ने 10 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां, नियुक्ति का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को ज्वाली, बाल कृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमा नंद रघुवंशी को जुन्गा से...
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने 10 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां, नियुक्ति का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को ज्वाली, बाल कृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमा नंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर तथा शिखा को झंडूता से घनेरी का तहसीलदार लगाया गया है। इसके अलावा रवीश चंदेल को निहरी से निदेशालय ऊर्जा शिमला, दिक्षांत ठाकुर को थुनाग से औट, जयमल चंद को हरिपुर से हरोली तथा सुरभी नेगी को हरोली से रिकवरी कुल्लू में तैनाती दी गई है। तहसीलदार कुलताज व सुरेश कुमार के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश विधानसभा में सीनियर रिपोर्टर के पद पर सेवाएं दे रहे संतोख सिंह पदोन्नत होकर उप सचिव बने हैं। विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस आश्य संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।