Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2025 05:53 PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पोस्ट डिजास्टर नीड्स असैसमैंट (पीडीएनए) के तहत हिमाचल प्रदेश को 601.92 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई है।
शिमला (कुलदीप): केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पोस्ट डिजास्टर नीड्स असैसमैंट (पीडीएनए) के तहत हिमाचल प्रदेश को 601.92 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई है। इससे पहले पीडीएनए की पहली किस्त में 451 करोड़ रुपए पहले ही जारी हो चुके हैं। केंद्र सरकार से मिली इस मदद से प्रदेश सरकार को आपदा से निपटने में मदद मिलेगी। यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषित 1,500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज से अलग है।
राज्य सरकार प्रधानमंत्री की तरफ से जारी इस राशि को शीघ्र जारी करने की मांग कर रही है, ताकि समय रहते आपदा प्रभावितों की मदद की जा सके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस संदर्भ में केंद्र सरकार से कई बार आग्रह कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस 1,500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी, उसे शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने भाजपा नेताओं से भी इस विषय को केंद्र सरकार से उठाने की मांग की है।
केंद्र सरकार से अब तक मिले 5,800 करोड़ : कश्यप
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पीडीएनए की दूसरी किस्त में 601.92 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब तक आपदा राहत के तहत 5,800 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर चुकी है।
601.92 करोड़ देकर फिर की हिमाचल की मदद : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीडीएनए की दूसरी किस्त में 601.92 करोड़ रुपए जारी कर फिर से हिमाचल प्रदेश की मदद की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिली इस आर्थिक सहायता को ईमानदारी के साथ आपदा प्रभावितों तक पहुंचाया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री की तरफ से घोषित 1,500 करोड़ रुपए शीघ्र मिलें : चौहान
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषित 1,500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज शीघ्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीडीएनए के तहत रुटीन की मदद हिमाचल प्रदेश को मिल रही है तथा प्रदेश सरकार को विशेष राहत पैकेज की उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की तरफ से घोषित पैकेज शीघ्र मिलेगा।