Shimla: हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू, शैड्यूल जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jan, 2025 10:10 PM

shimla himachal police recruitment process

हिमाचल में पुलिस कांस्टेबलों के 1088 पदों को लेकर शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। 6 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक समूचे राज्य में जिलावार यह भर्ती होगी, जिसके लिए ग्राऊंड टैस्ट लिया जाएगा।

शिमला (संतोष): हिमाचल में पुलिस कांस्टेबलों के 1088 पदों को लेकर शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। 6 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक समूचे राज्य में जिलावार यह भर्ती होगी, जिसके लिए ग्राऊंड टैस्ट लिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा पुरुष वर्ग में 708 पद व महिला वर्ग में 380 पदों पर यह भर्ती हो रही है, जिसके लिए शारीरिक दक्षता के बाद राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का संचालन किया जाएगा।

पुलिस विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर सहित दक्षिणी रेंज के जिलों में कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की अध्यक्षता में होगी, जो जिला भर्ती समितियों की अध्यक्षता करेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया सभी जिलों में चरणबद्ध कार्यक्रम में होगी। 11 से 20 फरवरी तक सिरमौर, 25 फरवरी से 6 मार्च तक सोलन, 11 मार्च से 22 मार्च तक शिमला और 27 मार्च से 28 मार्च तक किन्नौर में चलेगी। सिरमौर के नाहन/चौगान में चंबा ग्राऊंड में ग्राऊंड टैस्ट होगा, जिसमें 11,202 उम्मीदवार भाग लेेंगे।

सोलन के लिए पुलिस लाइन सोलन में 9275 उम्मीदवार, शिमला के लिए पुलिस लाइन भराड़ी में 12,795 उम्मीदवार और किन्नौर के लिए मिनी स्टेडियम कल्पा में 1350 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। महिला उम्मीदवारों को परीक्षण के लिए पहले बुलाया जाएगा, उसके बाद पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर सुबह 7 बजे तक परीक्षा स्थलों पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

सैंट्रल रेंज के तहत यह रहेगा शैड्यूल
वहीं सैंट्रल रेंज मंडी की ओर से भी शैड्यूल जारी किया गया है। सैंट्रल रेंज में मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिले आते हैं। मंडी में ग्राऊंड टैस्ट 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। ग्राऊंड टैस्ट पंडोह में थर्ड आईआरबीएन मैदान में होगा। 17 फरवरी को परिणाम आएगा। बिलासपुर के लुहणू मैदान में बिलासपुर जिले के लिए ग्राऊंड टैस्ट 20 से 24 फरवरी के बीच होगा। परिणाम 25 फरवरी को निकलेगा। हमीरपुर जिले के लिए ग्राऊंड टैस्ट अणु में होगा, जो 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। कुल्लू जिले का टैस्ट पुलिस लाइन कुल्लू में 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा। लाहौल-स्पीति जिले के आवेदकों का ग्राऊंड टैस्ट भी पुलिस लाइन कुल्लू में 12 मार्च को होगा।

19 फरवरी से 11 मार्च तक पुलिस लाइन धर्मशाला में होगी भर्ती
राज्य के कांगड़ा जिले में 19 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक ग्राऊंड टैस्ट का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक दक्षता का यह परीक्षण पुलिस लाइन धर्मशाला के मैदान में चलेगा। इसमें प्रतिदिन 2000 से लेकर 2250 तक अभ्यर्थी भाग लेंगे।

इस बार होगी 100 मीटर की दौड़, होगा डोप टैस्ट
इस बार ग्राऊंड टैस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल की गई है, साथ ही युवाओं का डोप टैस्ट भी होगा। चूंकि यह भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के रूप में हो रही है तो सुनिश्चित किया जाएगा कि भर्ती होने वाले युवाओं को किसी तरह के नशे की लत न हो।

नहीं मिले ई-प्रवेश पत्र तो लोक सेवा आयोग को करें संपर्क
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा ई-प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं और जिन उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र नहीं मिले है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सहायता के लिए लोक सेवा आयोग में संपर्क कर सकते हैं। भर्ती के दौरान केवल उम्मीदवारों को परीक्षण स्थलों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को प्रक्रिया के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!