Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2024 06:39 PM
हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों में ड्रोन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में एक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से यह बात कही।
शिमला (राक्टा): हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों में ड्रोन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में एक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से यह बात कही। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों से अलग हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के साथ ही मैटीरियल को यहां से वहां ले जाने के लिए ज्यादा वजन उठाने वाले ड्रोन खरीदने जा रही है। इसकी एक प्रैजैंटेशन हो चुकी है और जल्द ही अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एसडीआरएफ को ड्रोन से सुसज्जित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एसडीआरएफ के पास 5 किलोग्राम की क्षमता तक वजन उठाने में सक्षम ड्रोन हैं। ऐसे में आपदा के प्रबंधन की दिशा में अधिक क्षमता वाले ड्रोन की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एसडीआरएफ की अधोसंरचना में सुधार करने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में गृह रक्षा को प्रथम प्रतिक्रियाकर्त्ता के रूप में नामित कर रही है और एसडीआरएफ के अंतर्गत एकीकृत किया जा रहा है ताकि त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की क्षमताओं में सुधार करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर ड्रोन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य आधुनिक तकनीकों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
एमएसपी को लागू किया
किसानों के दिल्ली कूच से जुड़े मसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में किसान व बागवानों के उत्थान को सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसको लेकर किसान सरकार का धन्यवाद भी कर रहे हैं। प्रदेश में सरकार ने एमएसपी को लागू किया है। सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। मक्की पर 30 रुपए और गेहूं पर 40 रुपए प्रति किलो एमएसपी दी जा रही है। गाय का दूध 45 और भैंस का दूध 55 रुपए खरीदा जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
हिमाचल के हितों से नहीं होने देंगे खिलवाड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग का राहत देने के प्रयास किए हैं और प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है, जिससे परिणाम जल्द ही सभी के सामने होंगे।