Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 09:18 PM
शिमला पुलिस के मिशन क्लीन को जारी रखते हुए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के आधार पर पुलिस ने शाही महात्मा गैंग से जुड़े एक अन्य गैंग का पर्दाफाश किया है।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस के मिशन क्लीन को जारी रखते हुए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के आधार पर पुलिस ने शाही महात्मा गैंग से जुड़े एक अन्य गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी पहले से ही सलाखों के पीछे चल रहे हैं। यह गैंग रोहड़ू से लेकर ऊपरी शिमला के इलाके में सक्रिय था और पुलिस ने देहा पुलिस थाना में 16 दिसम्बर को दर्ज किए मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा है।
पुलिस ने दिनेश कुमार पुत्र संतलाल निवासी गांव खलाई डाकघर घासी तहसील टिक्कर, विनय पुत्र मनमोहन निवासी गांव पुजारली-4 तहसील टिक्कर, जगदीप सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव सामटा डाकघर समारा, तहसील टिक्कर और अभिमन्यु पुत्र देवेंद्र निवासी गांव पुजारली-4 तहसील टिक्कर, रोहड़ू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस रोहड़ू क्षेत्र के तीन लोगों अंकुश कुमार, ऋषभ नेगी और लक्की ठाकुर को पहले ही दबोच चुकी है, जिनसे पुलिस ने 10.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि यह गैंग शाही महात्मा से जुड़ा हुआ था और रोहड़ू सहित टिक्कर से लेकर ऊपरी शिमला में सक्रिय था, लेकिन पुलिस ने इस गैंग का भी पर्दाफाश किया है।