Edited By Kuldeep, Updated: 03 Nov, 2024 09:33 PM
दीवाली व भैयादूज का त्यौहार खत्म होने के बाद बाहरी राज्यों व विभिन्न जिलों से दीवाली पर अपने पैतृक गांव आए लोगों की अपने कार्यक्षेत्र के लिए वापसी शुरू हो गई है।
शिमला (राजेश): दिवाली व भैयादूज का त्यौहार खत्म होने के बाद बाहरी राज्यों व विभिन्न जिलों से दीवाली पर अपने पैतृक गांव आए लोगों की अपने कार्यक्षेत्र के लिए वापसी शुरू हो गई है। रविवार को प्रदेश भर से दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी व ऊना सहित अन्य क्षेत्रों के लिए 162 स्पैशल चलाईं। सोमवार को भी डिमांड पर निगम संबंधित बस अड्डों से स्पैशल बसें चलाएगा।
प्रदेश भर में निगम प्रबंधन की ओर से पहले ही जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, धर्मशाला, पठानकोट और चम्बा से दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी व होशियारपुर के लिए 50 स्पैशल लगाई गई थीं, लेकिन रविवार को जैसे-जैसे विभिन्न बस अड्डों से बसों की डिमांड बढ़ती गई निगम बसें भेजता रहा और शाम करीब 6 बजे तक अन्य रूटों पर चल रही बसों के अलावा 162 बसें चलाईं।
विभिन्न जिलों के बस अड्डों से नाइट में भी निगम ने 35 से 40 बसों का संचालन प्रदेश भर से किया ताकि सोमवार सुबह तक लोग अपने कर्मक्षेत्र तक पहुंच सकें। निगम अधिकारियों का कहना है कि निगम सोमवार को भी स्पैशल बसें चलाएगा। यदि डिमांड कम हुई तो स्पैशल बसें नहीं चलेंगी। रविवार को चंडीगढ़ व बद्दी के लिए सबसे अधिक बिलासपुर, घुमारवीं और मंडी से बसों की डिमांड आई। बसों के इन संचालन से निगम की आय में बढ़ौतरी हुई है।