Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jun, 2024 10:42 PM
स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि 28 जून को दिव्यांगों के लिए आरक्षित पदों को लेकर रिव्यू बैठक की जाएगी।
शिमला (ब्यूरो): स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि 28 जून को दिव्यांगों के लिए आरक्षित पदों को लेकर रिव्यू बैठक की जाएगी। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव के अलावा कार्मिक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में पूर्व में 12 फरवरी को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों पर क्या कदम उठाए गए, इस पर भी अपडेट ली जाएगी। हालांकि इस दौरान हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी मांग उठानी थी, लेकिन दोपहर को मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से वह उनसे नहीं मिल पाए। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मुलाकात की।
इससे पूर्व हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन के पदाधिकारियों ने सचिवालय के समीप धरना भी दिया और नारेबाजी की। हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन ने इस धरने को लेकर पहले ही विभाग और सरकार को नोटिस जारी कर दिया था। अब हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन के पदाधिकारियों को 28 जून को होने वाली बैठक का इंतजार है। गौर हो कि पूर्व 12 फरवरी की बैठक में मंत्री की ओर से सभी विभागों को दिव्यांगों के लिए आरक्षित रिक्त पड़े बैकलॉग पदों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने विभागों को रिक्त पड़े सभी पदों को केंद्र सरकार की अधिसूचना अनुसार भरने के निर्देश भी दिए थे। हालांकि हिमाचल दृष्टिहीन जनसंगठन इसका विरोध कर रहा है। संगठन कोर्ट से जारी अधिसूचना के मुताबिक पद भरने की मांग कर रहा है।