Shimla: समग्र शिक्षा को 750 करोड़ और पीएम श्री स्कूल योजना में 90 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Apr, 2025 06:11 PM

shimla comprehensive education rs 750 crore approved

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय दिल्ली में हुई प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में प्रदेश समग्र शिक्षा को 750 करोड़ और पीएम श्री स्कूल योजना में 90 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।

शिमला (प्रीति): केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय दिल्ली में हुई प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में प्रदेश समग्र शिक्षा को 750 करोड़ और पीएम श्री स्कूल योजना में 90 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। हालांकि अभी इसमें फाइनल अप्रूवल मिलना बाकी हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि अगले महीने केंद्र की ओर से प्रदेश को इसमें फाइनल अप्रूवल मिल जाएगी। इस बीच केंद्र सरकार ने प्रदेश समग्र शिक्षा से कुछेक प्रोजैक्ट पर प्रपोजल मांगी थी, जिसे विभाग की ओर से भेज दिया गया है।

इस बार प्रदेश ने केंद्र से शिक्षा में नई इनोवेशन, डिजिटाइशन, वोकेशनल शिक्षा, प्री-प्राइमरी एजुकेशन व टीचर ट्रेनिंग सहित कई प्रोजैक्ट के लिए बजट की डिमांड की थी। इसके तहत 750 करोड़ का प्रोजैक्ट भेजा गया था। हालांकि इस बार वर्ल्ड बैंक का प्रोजैक्ट समाप्त हो गया है। ऐसे में वर्ल्ड बैंक से मिलने वाला बजट अब बंद हो गया है। पिछले वर्ष इसके तहत प्रदेश को 300 करोड़ का बजट मिला था, जो इस बार नहीं मिलेगा। ऐसे में प्रदेश को इससे 300 करोड़ का नुक्सान हुआ है।

22 अप्रैल को होगी पीएम पोषण अभियान की पीएबी, पेश किया जाएगा 114 करोड़ का बजट
दिल्ली में 22 अप्र्रैल पीएम पोषण योजना यानि मिड-डे मील योजना की प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक होगी। इसमें प्रदेश से पीएम पोषण योजना के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 114 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के शिक्षा सचिव भाग लेंगे। हालांकि पिछले वर्ष राज्य ने योजना के लिए 110 करोड़ का बजट पेश किया था। राज्य को केंद्र से योजना के तहत 90:10 के तहत बजट जारी होता है। योजना के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के छात्रों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

142/3

16.1

Chennai Super Kings are 142 for 3 with 3.5 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!