Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 09:51 PM
शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों को 3 वर्ष के पासआऊट छात्रों का रिकार्ड भेजने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने 3 दिनों के भीतर कालेजों को यह जानकारी देने को कहा है।
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों को 3 वर्ष के पासआऊट छात्रों का रिकार्ड भेजने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने 3 दिनों के भीतर कालेजों को यह जानकारी देने को कहा है। इस दौरान कालेजों से 20 जनवरी 2025 तक छात्रों की प्लेसमैंट का रिकार्ड, छात्र का नाम, जिस संस्थान में प्लेसमैंट हुई है उसका नाम, एवरेज पैकेज, छात्रों का प्रोग्रैसिव डाटा, शैक्षणिक सत्र 2023-24 की यूजी और पीजी परीक्षाओं में टॉपर्स की लिस्ट, वर्ष 2021-22 से नैट और सैट पास करने वाले छात्रों की सूची, वर्ष 2023-24 में कितने शिक्षकों के शोध पत्र प्रकाशित किए गए, रिसर्च पेपर के टॉपिक के साथ उनके नाम भेजने को कहा है। साथ ही कालेजों से नैक स्टेटस भी मांगा गया है। कितने कालेजों को नैक से एक्रिडेशन मिली है, कितने कालेज इसके लिए पात्र हैं, इसकी भी जानकारी मांगी है। गौर हो कि हाल ही में शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मामलों पर चर्चा की गई थी। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने इस पर कालेजों से डाटा मांगा है।