Shimla: सीआईडी से लीक हो रही खुफिया जानकारी को लेकर शिमला पुलिस ने दर्ज किया मामला

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Feb, 2025 08:58 PM

shimla cid intelligence informed case registered

सीआईडी से लीक हो रही गोपनीय और खुफिया जानकारी के मामले को लेकर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिमला (संतोष): सीआईडी से लीक हो रही गोपनीय और खुफिया जानकारी के मामले को लेकर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी स्टेट सीआईडी की ओर से एसपी शिमला से पत्राचार किया गया था, जिस पर छोटा शिमला पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्टेट सीआईडी द्वारा एसपी शिमला को लिखे गए पत्र में ऐसी खुफिया व गोपनीय जानकारी को सीआईडी व सरकार विरोधी बताते हुए मामले पर तुरंत कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। ऐसे में सीआईडी से गोपनीय जानकारी और दस्तावेज लीक करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दायर कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि सीआईडी महकमे से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी को अवैध रूप से लीक कर सार्वजनिक किया गया है, जिससे विभाग और राज्य सरकार की छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गई।

पुलिस में दर्ज हुए मामले के अनुसार सीआईडी की ओर से की गई आंतरिक जांच में यह संदेह जताया गया है कि कुछ विभागीय कर्मियों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर यह जानकारी हासिल की और इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया और विभिन्न माध्यमों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जानकारियों को फैलाया गया, जिससे विभाग की साख पर सवाल उठे। सीआईडी का मानना है कि इस हरकत के पीछे कुछ लोगों की सोची-समझी साजिश थी, जो सरकार और विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से की गई है। हालांकि, पुलिस और सीआईडी अधिकारियों ने इस मामले से जुड़े विस्तृत ब्यौरे को सांझा करने से इंकार कर दिया है।

प्रदेश व देश में खूब सुर्खियों में छाया था समोसा कांड
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला चर्चित समोसा जांच रिपोर्ट लीक मामले से जुड़ा है या फिर विभाग से संबंधित किसी अन्य संवेदनशील जानकारी के लीक होने को लेकर है, क्योंकि बीते वर्ष समोसा प्रकरण सहित कई अन्य ऐसे खुलासे लीक हुए थे, जो खूब सुर्खियों में रहे हैं। बीते वर्ष समोसा प्रकरण ने प्रदेश समेत पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। मुख्यमंत्री के सीआईडी मुख्यालय में एक समारोह के आगमन के दौरान तैयार किए गए समोसे और केक उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिए गए थे। इस घटना पर विवाद इतना बढ़ा कि सीआईडी जांच बैठानी पड़ी थी, जिसमें इसे सरकार और सीआईडी विरोधी गतिविधि करार दिया गया था।

इन धाराओं के तहत हुआ है मामला दर्ज
इस पर छोटा शिमला पुलिस थाना में बीएनएस की धारा 305(ई), 336(4), 353(2), 59, 60 और 61 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!