Edited By Kuldeep, Updated: 14 May, 2025 10:58 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के दौरे से पहले 19 मई को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट देने की समीक्षा किए जाने की संभावना है।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के दौरे से पहले 19 मई को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट देने की समीक्षा किए जाने की संभावना है। इसके तहत सरकार सभी महिलाओं को बस किराए में छूट देने के विकल्प पर कोई निर्णय ले सकती है। इससे पहले सरकार पहले ही न्यूनतम बस किराया 5 रुपए से 10 रुपए करने के अलावा बस किराए में 15 फीसदी बढ़ौतरी करने का निर्णय ले चुकी है, ताकि एचआरटीसी को होने वाले घाटे को कम किया जा सके। बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष करने और कर्मचारियों को अग्रिम पैंशन नहीं दिए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की तरफ से कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने और अग्रिम पैंशन (पैंशन कम्युटेशन) संबंधी सिफारिश की गई है। सरकार की तरफ से इन 2 महत्वपूर्ण विषयों पर मंत्रिमंडल बैठक में ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष, 2025-26 के लिए की गई बजट घोषणाओं और मुख्यमंत्री की तरफ से हाल ही में की गई घोषणाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसमें कर्मचारियों को 3 फीसदी डी.ए. देने और 70 से 75 वर्ष आयु वर्ग के पैंशनरों को बकाया एरियर का भुगतान करना शामिल है। करुणामूलक आधार पर नौकरी देने की दिशा में भी सरकार आगे बढ़ सकती है।
दिल्ली में सीएम की महत्वपूर्ण बैठकें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 मई को मंत्रिमंडल बैठक के बाद दिल्ली जा सकते हैं। उनका इस दौरान नीति आयोग की बैठक तय होने की स्थिति में उसमें भाग लेने का कार्यक्रम बन सकता है। साथ ही उनका 23 मई को 16वें वित्तायोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया से मिलने की संभावना है। इसी दौरान उनकी सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा हो सकती है।