Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2025 05:11 PM

हिमाचल में सक्रिय ड्रग नैटवर्क में संलिप्त सरकारी कर्मचारी धीरे-धीरे बेनकाब होने लगे हैं। एनडीपीएस से जुड़े कुछ केसों की जांच में पाया गया है कि समाज में सफेदपोश की जिंदगी जीने वाले कई चेहरे भी मादक द्रव्यों की तस्करी कर रहे हैं।
शिमला (राक्टा): हिमाचल में सक्रिय ड्रग नैटवर्क में संलिप्त सरकारी कर्मचारी धीरे-धीरे बेनकाब होने लगे हैं। एनडीपीएस से जुड़े कुछ केसों की जांच में पाया गया है कि समाज में सफेदपोश की जिंदगी जीने वाले कई चेहरे भी मादक द्रव्यों की तस्करी कर रहे हैं। इसके तहत 80 के खिलाफ तो सरकार कार्रवाई भी कर चुकी है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक सरकारी मुलाजिम तस्करी कर रहा है तो इस पूरे नैटवर्क की जड़ें कितनी गहरी होंगी। देखा जाए तो प्रदेश सरकार द्वारा ड्रग फ्री हिमाचल को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है और इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं।
चालू वित्त वर्ष के तहत अब तक 1,200 से अधिक केस एनडीपीएस के अंतर्गत दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों पर अब सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में एक्स ऑफिशियो विजीलैंस अधिकारी (ईवीओ) नियुक्त करने होंगे। सूत्रों की मानें तो सरकार के संज्ञान में आया है कि कई विभागों, महकमों व बोर्डों में ईवीओ नियुक्त ही नहीं किए गए हैं। ईवीओ के माध्यम से सरकारी कार्यालय में भी ड्रग फ्री हिमाचल अभियान चलाया जाएगा और उन कर्मचारियों की जानकारियां जुटाई जाएंगी, जो मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त हैं, कार्यालयों में नशे का सेवन करते हैं या नशा करके पहुंचते हैं।
कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ चुके हैं, जिनमें कुछ कर्मचारी ड्यूटी टाइम में शराब के नशे में दिखे हैं। एक वीडियो बीते दिन का सामने आया था, जिसमें स्पैशल ड्यूटी काफिले में शामिल जवान चंडीगढ़ से लौटते वक्त रास्ते में सरकारी गाड़ी में शराब की पेटी भरवाते नजर आए। ऐसे में पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पैंड भी किया जा चुका है।
हर मामले की उधेड़ी जा रहीं परतें
प्रदेश पुलिस की थाना स्तर पर गठित विशेष जांच टीमें ड्रग तस्करी से जुड़े हर मामले की पूरी परतें उधेड़ रही हैं। चिट्टा तस्करों के बैंक खातों की मुख्य रूप से पड़ताल भी हो रही है, ताकि लेन-देन के सबूत से मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ ही आरोपियों की संपत्तियों की भी पहचान हो रही है। कई तस्करों की संपत्तियों काे जब्त भी किया जा चुका है। पुलिस मुख्यालय भी एनडीपीएस के केसों की रोजाना अपडेट ले रहा है।
गृह विभाग से सीएम लेंगे अपडेट
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान की वह अधिकारियों से पूरी अपडेट लेंगे, साथ ही विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर नशा तस्करों और पीड़ितों की मैपिंग के तहत उठाए गए कदमों की रिपोर्ट पेश की जाएगी।