Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jul, 2025 10:18 AM

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने आज, मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन जगहों पर काफी भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने आज, मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन जगहों पर काफी भारी बारिश हो सकती है।
ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से भारी बारिश का अनुमान है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में बाढ़, भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने 23 से 27 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इस दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है। बारिश के कारण जलस्तर बढ़ सकता है और अचानक बाढ़ आने का खतरा रहता है।
सोमवार को हुई बारिश से राज्य के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया, लेकिन लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने पूरे हिमाचल को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है। चारों ओर तबाही का मंजर है।