Shimla: 2 दिनों से वाहन सहित लापता व्यक्ति का शव बरामद

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Dec, 2024 11:34 AM

shimla body of a person missing along with his vehicle for 2 days recovered

पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है जिसमें दो दिनों से लापता चल रहे युवक का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम स्वरूप पुत्र केशव राम निवासी ग्राम रेल पी. ओ. बलाग तह. ठियोग के बयान पर...

ठियोग, (मनीष): पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है जिसमें दो दिनों से लापता चल रहे युवक का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम स्वरूप पुत्र केशव राम निवासी ग्राम रेल पी. ओ. बलाग तह. ठियोग के बयान पर धारा 281, 106 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिसमें उन्होंने कहा कि गुरुवार को उन्हें गांव के लोगों से पता चला कि रणवीर पांडे पुत्र स्व. पारस राम निवासी ग्राम बलग पी.ओ. मुंडू तहसील ठियोग अपनी कार नंबर एच.पी. 16 5247 में रात्रि छैला के लिए निकला और वह उस दिन से लापता था। 

शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे जब वह और उसका एक दोस्त प्रेम प्रकाश रणवीर पांडे को खोजते हुए ग्राम कडरून के पास - मोड़ पर पहुंचे तभी उसने देखा कि वहां एक सिल्वर रंग की कार का बम्पर पड़ा हुआ है और कुछ ही दूरी पर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे एक कार दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दी।

उन्होंने और प्रेम प्रकाश ने जांच की तो कार नं. एच.पी. 16 5247 खाई में मिली और पास में ही रणवीर पांडे का शव पड़ा हुआ था और उसके सिर पर चोट के निशान थे। डी.एस.पी. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस द्वारा दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!